" देखिये जगदीश्वर !! अंग्रेजी भाषा का कैसा चस्का लग गया है लोगों को ! हिंदी के अख़बार भी अंग्रेजी के पन्ने छाप रहे हैं ! इस तरह तो आम आदमी की भाषा एक दिन मर जाएगी !! "
" लगता है तुम हिंदी के लिए बहुत अधिक चिंतित हो ?" जगदीश्वर ने पूछा .
" हाँ , हिंदी आम आदमी की भाषा है . "
" अच्छा तो यों कहो न की आम आदमी के लिए चिंतित हो ! "
" नहीं , दरअसल आम आदमी हमारी व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है . "
" इसका मतलब ये हुआ की तुम व्यवस्था के लिए चिंतित हो ? " जगदीश्वर ने कुरेदते हुए पूछा .
" आप समझ नहीं रहे है जगदीश्वर ! अगर हर कोई अंग्रेजी बोलने लगेगा तो हमारे बच्चों के भविष्य का क्या होगा !"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें