बुधवार, 24 जुलाई 2013

तुम यहां !!!


              प्राकृतिक आपदा से हजारों तीर्थयात्री मारे गए, मंदिर नष्ट हो गया, बस्तियां उजड़ गई, पूरा देवधाम वीरान हो गया ।
           मातादीन भी सपरिवार देव-दर्शन और पुण्य कमाने के लिए गए थे, किन्तु दुर्भाग्य .... उनका कोई बच नहीं पाया। दुःख का पहाड़ ढ़ोते वे किसी तरह रोते, गिरते-पड़ते घर पहुंचे। भारी मन से दरवाजे का ताला खोला। 
           अंदर देखते ही उनकी चीख निकल गई - ‘‘ जगदीश्वर  तुम !! ...... यहां !! ..... यहीं थे क्या?!’’
----

----

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

घर जलाओगे क्या !!


  एक बार लिखने बैठा, पेन निकला तो दिल निकल आया धप्प से , उछल कूद करने लगा सामने . मुट्ठी भर का .... छोटा सा .. धधकता हुआ .... साबुत लाल-अंगार  दिल .
मैनें उससे कहा - कबख्त ! .... यहीं हो ! ... हुए नहीं किसी के अब  तक !?
वह  बोला - व्यंग्यकार का हूँ ..... जो हाथ लगाता है .....उसे फफोले पड़ जाते हैं .....
मुझे अच्छा तो नहीं लगा ..... फिर भी उससे कहा - चल अपन खेलते हैं ...
अब ये प्रतिदिन  का किस्सा हो गया ..... अपने दिल के साथ खेलना ..... हर दिन दिवाली.
पत्नी रोज ही कहती है - बस भी करो ...... घर जलाओगे क्या !!!!!

शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

* बहुमुखी


              वे जिससे मिलते उसी के हो जाते हैं । कांग्रेसियों के आगे वे गांधी से गांधी  तक बिछ पड़ते हैं । भाजपाइयों के सामने जाते हैं तो लगता कि सजिल्द वेद-पुराण हो गए और न केवल मंदिर वहीं बनाएंगे बल्कि पहली पूजा भी वही करेंगे । कामरेडों के समक्ष ‘मार्क्स -चालीसा’ का इतना जाप करते कि वे बिना बात ‘जो हमसे टकराएगा , मिट्टी में मिल जाएगा’ चीखने लगते । अमीर के सामने स्वर्णाभूषण से चमकते, तो गरीब को देख दयावंत हो उठते । वे गीली मिट्टी  की तरह हैं , जो उन्हें छू देता उसी के हाथ के निशान  उन पर दिखने लगते । न उनका रंग है न ही कोई आकार । वे जल की तरह जिस बरतन में गिरते वैसे ही बन जाते हैं ।  सामने पड़ जाए तो पत्नी को प्रेम करते हैं लेकिन प्रेमिका की याद आते ही उसके हो जाते हैं । प्रेमिका अब साठ पार कर चुकी है, किन्तु छुपके-चुपके अब भी दोनों में बातें होतीं है । उसके बच्चों और नाती-पोतों की चर्चा करते हैं तो समझते हैं कि उन्हीं के हैं । इधर उनके बच्चे और नाती-पोते तो उनके हैं ही । हरेक के लिये उनके पास एक मुख है । वे बहुमुखी हैं । उनका कोई एक साफ चेहरा आज तक नहीं बन पाया है ।  जैसा कि जगदीश्वर, वो सबका है , इसीलिये किसीका नहीं है ।
                                                                     ---------