
‘‘ लोगों की गलती है । उन्हें लाल बाबा की चालाकी समझना चाहिए । ’’ जगदीश्वर बोले ।
‘‘ आप उसको कुछ दंड दीजिये ना ! ’’
‘‘ दोष लोगों का है ..... उसको दंड कैसे दिया जा सकता है ! ’’ जगदीश्वर ने लाचारी बताई ।
‘‘ मेरे नाम से वसूली करने वाले को तो मैं इतना पीटता हूं कि वो अपना नाम भूल जाता है और मेरा नाम जपते हुए हल्दी-चूना लगाता है ! ’’ पाण्डे बोला ।
‘‘ तुम्हारे पास वर्दी है सब-इंस्पेक्टर पाण्डे । ’’
----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें