‘‘ आपकी पार्टी संस्कारों और अनुशासन वाली पार्टी है । दूसरी पार्टियों में जूते चले तो चले ..... पर आपके यहां भी !! ’’ पत्रकार ने पूछा ।
‘‘ सुधार कीजिये , जूता नहीं खड़ाऊं । ’’ भाई जी ने कहा ।
‘‘ ठीक है , आपके यहां खड़ाऊं मारी गई । ’’
‘‘ मारी नहीं गई , उछाली गई । सुधार कीजिये । ’’
‘‘ एक ही बात है भाई जी । ’’
‘‘ एक कैसे है !? .... रामजी ने भरत को अपनी खड़ाऊं दी थी । भरत ने उन्हें गद्दी पर रख कर रामजी के नाम से राज चलाया ...... । ..... सुधार कीजिये ’’
‘‘ हां , चलाया , तो ? ’’
‘‘ तो क्या ! अरे भई इधर भी जनता ने अपने खड़ाऊं दिये हैं ...... कि ल्लो ..... गद्दी पर रखो ....... और जनता के नाम पर राज करो मजे में । इसमें गलत क्या है ?! आप सुधार कीजिये . ’’ भाई जी ने भगवान के फोटो को प्रणाम करते हुए जवाब दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें